मुख्यमंत्री से भी पूछताछ करे सीबीआइ : कांग्रेस

कोलकाता. परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी सारधा मामले में पूछताछ की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस ने भी इस मांग का समर्थन किया है. इस मांग को लेकर कांग्रेस ने सुबोध मलिक स्क्वायर से धर्मतला तक एक रैली निकाली. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमिताभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:02 PM

कोलकाता. परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी सारधा मामले में पूछताछ की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस ने भी इस मांग का समर्थन किया है. इस मांग को लेकर कांग्रेस ने सुबोध मलिक स्क्वायर से धर्मतला तक एक रैली निकाली. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल के इतिहास में पहली बार कोई कैबिनेट मंत्री चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. मदन मित्रा इस मामले में अकेले दोषी नहीं है. तृणमूल के कई नेता व सांसद पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, पर सारधा घोटाले की सच्चाई सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री से पूछताछ की जानी जरूरी है. इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं कर सकता है कि सब कुछ उनकी नाक के नीचे हो रहा था और उन्हें इस घोटाले की जानकारी नहीं थी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआइ मुख्यमंत्री को भी सम्मन भेज कर बुलाये और उनसे पूछताछ करे. रैली में प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, कांग्रेस पार्षद प्रकाश उपाध्याय इत्यादि भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version