32 वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न
24 परगना. एगारोग्राम आरोग्य निकेतन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा 32 वां नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को स्थानीय डोमजूर, हावड़ा में किया गया. शिविर में कुल 175 लोगों ने परीक्षण करवाया. परीक्षण के बाद 45 लोगों का ऑपरेशन तथा 110 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया तथा नेत्रदान के प्रति लोगों […]
24 परगना. एगारोग्राम आरोग्य निकेतन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा 32 वां नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को स्थानीय डोमजूर, हावड़ा में किया गया. शिविर में कुल 175 लोगों ने परीक्षण करवाया. परीक्षण के बाद 45 लोगों का ऑपरेशन तथा 110 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया तथा नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. एमपी बिड़ला आई क्लीनिक द्वारा परीक्षण किया गया. शिविर हेतु आर्थिक अनुदान सावित्री-अनिता सेवा ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया. शिविर को सफल बनाने में डोमजूर चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने विशेष सहयोग किया. शिविर में प्रभु दयाल साबू व राजेंद्र बांठिया आदि सक्रिय रहे. यह जानकारी संस्था की ओर से आरवी चौमाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी.