कोलकाता में कैवर्त भवन का निर्माण
कोलकाता. अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति की ओर से कैवर्त समाज के विकास के लिए संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कोलकाता के मुकुंदपुर में कैवर्त भवन का निर्माण कार्य 14 दिसंबर से आरंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति के महासचिव काशीनाथ भंडारी ने कैवर्त समाज के सभी सज्जनों से अपील की […]
कोलकाता. अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति की ओर से कैवर्त समाज के विकास के लिए संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कोलकाता के मुकुंदपुर में कैवर्त भवन का निर्माण कार्य 14 दिसंबर से आरंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति के महासचिव काशीनाथ भंडारी ने कैवर्त समाज के सभी सज्जनों से अपील की कि वे कैवर्त भवन के निर्माण कार्य में अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करें ताकि भवन का निर्माण कार्य जल्दी से संपन्न हो सके. इस मौके पर देवनारायण कामत, मुसाई कामत, बिदेश्वर कामत, शिवनंदन मंडल, शिवन चौधरी, जगतनरायण चौधरी, बेचन कामत, दुर्गानंद कामत, योगेंद्र कामत, भोगेंद्र कामत, श्रीराम चौधरी, छेदीलाल कामत, राधेश्याम चौधरी, कलिकांत कामत, खुशीलाल चौधरी, संतोष कामत आदि वरिष्ठ सदस्यगण मौजूद थे.