किसी के दबाव के आगे नहीं झुकेगा सिर: मदन

-सीबीआइ दफ्तर से इलेक्ट्रानिक्स काम्प्लेक्स थाने ले जाते समय मदन मित्रा ने दिया बयान, कहा, -पूछताछ के बहाने सीबीआइ दफ्तर व थाने में घंटों बैठा कर उनके मनोबल को तोड़ने की हो रही कोशिशकोलकाता. सीबीआइ की पूछताछ को लेकर परिवहन मंत्री मदन मित्रा आक्रामक रुख कायम है. सोमवार शाम को सीबीआइ दफ्तर से विधाननगर इलेक्ट्रानिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 11:02 PM

-सीबीआइ दफ्तर से इलेक्ट्रानिक्स काम्प्लेक्स थाने ले जाते समय मदन मित्रा ने दिया बयान, कहा, -पूछताछ के बहाने सीबीआइ दफ्तर व थाने में घंटों बैठा कर उनके मनोबल को तोड़ने की हो रही कोशिशकोलकाता. सीबीआइ की पूछताछ को लेकर परिवहन मंत्री मदन मित्रा आक्रामक रुख कायम है. सोमवार शाम को सीबीआइ दफ्तर से विधाननगर इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स थाने जाने के दौरान मदन मित्रा ने कहा कि सीबीआइ चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वह किसी भी तरह के दबाव में आने वाले नहीं. किसी तरह के दबाव में वह टूटने वाले नहीं. उन्होंने सीबीआइ पर आरोप लगाया कि पूछताछ के नाम पर थाने व सीबीआइ दफ्तर में घंटों बैठा कर उनके मनोबल को तोड़ने की कोशिश हो रही है. इस तरह के किसी भी दबाव में वे नहीं आयेंगे. ज्ञात हो कि इसके पहले सोमवार सुबह थाने से सीबीआइ दफ्तर लाने के दौरान भी मदन मित्रा ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि सीबीआइ से निपटने के लिए हमारी दीदी ही अगली रणनीति तय करेंगी. मंत्री ने कहा कि सीबीआइ जिस तरह से पूछताछ के नाम पर उनके साथ सवाल जवाब कर रही है, इसे लेकर पार्टी की रणनीति दीदी (ममता) ही तय करेंगी. वे सीबीआइ के सवालों का हर संभव जवाब दे रहे हैं. अब सभी को संतुष्ट कर पाना उनके बस में नहीं. इस मामले की जांच में जितना सहयोग करना उनके बस में था वे सभी सहयोग कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ पिता से मिलने के लिए मदन मित्रा के बेटे सीबीआइ दफ्तर पहुंचे थे. अदालत की इजाजत के बिना मिलने आने के कारण उन्हें मदन से मिलने नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version