कोलकाता: इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के कॉलेजों में छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए अब तकनीकी सेवाएं प्रदान करनेवाली कंपनियों ने कैंपस के अंदर कैंपस एंबेसडर नियुक्त कर अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
इसके लिए डेल इंडिया ने इंटेक्स के सहयोग से अपने भारत व्यापी कॉलेज स्टूडेंट इंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू करने जा रही है. इसके लिए पश्चिम बंगाल में भी चार बड़े विश्वविद्यालयों में डेल इंडिया द्वारा आठ कैंपेसेडर्स की नियुक्ति की गयी है.
कोलकाता में तीन कॉलेज यादवपुर यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, प्रेसीडेंसी कॉलेज और खड़गपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो-दो कैंपेसेडर की नियुक्ति की गयी है. नियुक्त कैंपेसेडर्स अपने कॉलेज कैंपस में डेल का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने सहपाठियों के बीच तकनीक को अपनाने और पर्सनल तकनीक के विविध प्रयोग को प्रोत्साहित करेंगे.
इस संबंध में कंपनी कंज्यूमर व स्मॉल बिजनेस विभाग की एमडी ऋतु गुप्ता ने बताया कि इस प्रोग्राम का लक्ष्य देश के नौ शहरों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस और ह्यूमनिटीज के 50 से अधिक कॉलेजों में कॉलेज कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति के द्वारा युवाओं के साथ गहरा जुड़ाव बनाने का है.