चोर समझ कर युवक को पीटा

कोलकाता: पार्क सर्कस के निकट गुरुवार रात एक युवक को चोर समझ कर पीटने का पुलिसकर्मियों पर आरोप है. युवके के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने पीटने के बाद उसके बेटे के मुंह पर पेशाब कर दिया. घायल हालत में युवक को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उसके हाथ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

कोलकाता: पार्क सर्कस के निकट गुरुवार रात एक युवक को चोर समझ कर पीटने का पुलिसकर्मियों पर आरोप है. युवके के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने पीटने के बाद उसके बेटे के मुंह पर पेशाब कर दिया. घायल हालत में युवक को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उसके हाथ, सिर और पेट में चोट आयी है.

हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है. युवक के पिता अब्दुल हमीद ने घटना की शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद रफीक (25) है. वह बेनियापुकुर इलाके के जान नगर रोड का रहनेवाला है. बेनियापुकुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या था मामला
बताया जाता है कि घायल हालत में अस्पताल में रफीक ने पिता को बताया कि पार्क सर्कस स्थित लेडी ब्रेबर्न कॉलेज के पास एक फास्ट फूड की दुकान में काम खत्म कर रात लगभग 11 बजे वह वह घर लौट रहा था. कुछ दूर जाने पर दो युवक उसके पास आये और उसकी जेब टटोलने लगे. विरोध करने पर दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह वहां से बच कर वह भागा और कुछ दूरी पर सफेद लिबास में खड़े तीन लोगों के पास मदद के लिए पहुंचा. तीनों पुलिसवाले थे. यह देख दोनों लड़के उसकी तरफ इशारा कर चोर-चोर चिल्लाने लगे और वहां से भाग गये. रफीक ने पिता को बताया कि चोर समझ कर तीनों पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह पर पेशाब कर दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गया.

आंख खुलने पर खुद को अस्पताल में पाया. अब्दुल हमीद ने आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. क्या कहना है पुलिस का संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब कांति घोष ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत बेनियापुकुर थाने में रफीक के पिता ने दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिसकर्मियों द्वारा उसके मुंह में पेशाब किये जाने का भी जिक्र है.

जिस समय घटना घटी, उस समय रफीक नशे में था. अस्पताल में उसके होश में आने के बाद थाने के अधिकारियों ने उसका बयान लिया. रफीक के बयान और उसके पिता की शिकायत में लिखी कुछ बातों में पुलिस को फर्क मिला है, लेकिन थाने में दर्ज शिकायत के बाद वारदात के समय किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी उस इलाके में थी, इसका पता लगाया गया. उन तीनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वारदात स्थल से फरार दोनों युवक की भी तलाश जारी है. जांच में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version