चाय बागानों में अब खुलेंगे पर्यटन केंद्र
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को राइटर्स में बैठक की. बैठक में चाय बागानों में पर्यटन विकसित करने की नीति तय की गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकार ने टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं. यदि चाय बगानों […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को राइटर्स में बैठक की. बैठक में चाय बागानों में पर्यटन विकसित करने की नीति तय की गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकार ने टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं.
यदि चाय बगानों में कम से कम एक एकड़ अतिरिक्त जमीन है, तो पर्यटन व पर्यावरण विभाग की अनुमति लेकर बागान मालिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित कर सकते हैं. पर्यटन परियोजना के शुरू होने से चाय बागानों को अतिरिक्त आय होगी.
इससे बीमार चाय बागानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. दाजिर्लिंग की स्थिति में सुधार के बाद सुश्री बनर्जी उत्तर बंगाल में चाय पर्यटन के विकास के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं.