ई-लर्निंग प्रोजेक्ट का उदघाटन

कोलकाता. ब्रिटिश डिप्टी हाइ कमिश्नर स्कॉट फरसेडोन वूड ने दक्षिण 24 परगना के जयनगर दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत दारा गांव में एक ई-लर्निंग प्रोजेक्ट का उदघाटन किया. यह इलाका सुंदरवन के अंतर्गत पड़ता है. यह सेंटर सुंदरवन के मायाहवरी अंचल अंतर्गत पड़नेवाले इलाकों में ई-लिटरेसी प्रोग्राम पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य युवाओं में कंप्यूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

कोलकाता. ब्रिटिश डिप्टी हाइ कमिश्नर स्कॉट फरसेडोन वूड ने दक्षिण 24 परगना के जयनगर दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत दारा गांव में एक ई-लर्निंग प्रोजेक्ट का उदघाटन किया. यह इलाका सुंदरवन के अंतर्गत पड़ता है. यह सेंटर सुंदरवन के मायाहवरी अंचल अंतर्गत पड़नेवाले इलाकों में ई-लिटरेसी प्रोग्राम पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य युवाओं में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना एवं उन्हें छह महीने का ट्रेनिंग कार्यक्रम उपलब्ध कराना है. इस परियोजना पर 7.20 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जिनमें से 5.20 लाख रुपये ब्रिटिश डिप्टी हाइ कमिशन ने उपलब्ध कराये हैं. ब्रिटिश डिप्टी हाइ कमिश्नर ने सेंटर का उदघाटन करने के साथ-साथ प्रोजेक्ट एरिया का दौरा कर स्थानीय लोगों एवं परियोजना का लाभ उठा रहे लोगों से कार्यक्रम के बारे में बातचीत की. श्री वूड ने कहा कि कंप्यूटर साक्षरता आज बेहद जरूरी हो गयी है, क्योंकि दुनिया का अधिकतर कामकाज कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट पर ही निर्भर करने लगा है.

Next Article

Exit mobile version