अस्पताल में रहस्यमय ढंग से मौत
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के बीएन बसु महकमा अस्पताल में सोमवार की रात एक मरीज का गले का नस कटा शव बरामद हुआ. उक्त मरीज का नाम बुद्धदेव सरकार (46) है. रात लगभग 10 बजे उक्त मरीज का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उसे 13 दिसंबर को अस्पताल […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के बीएन बसु महकमा अस्पताल में सोमवार की रात एक मरीज का गले का नस कटा शव बरामद हुआ. उक्त मरीज का नाम बुद्धदेव सरकार (46) है. रात लगभग 10 बजे उक्त मरीज का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उसे 13 दिसंबर को अस्पताल में भरती किया गया था. मंगलवार को उसे छोड़ने की बात थी.