न्याय प्रक्रिया पर भरोसा रखें : राज्यपाल
कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि वे न्याय प्रक्रिया पर भरोसा रखें. श्री त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि मंत्री की गिरफ्तारी एक गंभीर मामला है. इस मामले की जांच कर रही एजेंसी […]
कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि वे न्याय प्रक्रिया पर भरोसा रखें. श्री त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि मंत्री की गिरफ्तारी एक गंभीर मामला है.
इस मामले की जांच कर रही एजेंसी भी उच्चस्तरीय एजेंसी है. उनके पास निश्चिय ही कोई आधार होगा, तभी उसने मंत्री को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि एजेंसी को गिरफ्तार मंत्री के संबंध में अदालत में सबूत पेश करने होंगे. यह अदालत पर निर्भर करता है कि वह उसे स्वीकार करती है या नहीं, लेकिन लोगों को न्याय प्रक्रिया पर विश्वास रखना ही होगा.
ममता पर बरसे गौतम देव
कोलकाता. माकपा की उत्तर 24 परगना जिला कमेटी की ओर शहीद मीनार में आयोजित सभा में गौतम देव अस्वस्थ होने की वजह से उपस्थित तो नहीं हो सके, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने विचार रखे. उन्होंने फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सारधा कांड में तृणमूल सरकार को घेरा. उन्होंने इस मामले में तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने व दोष साबित होने पर सजा की मांग की. मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी के बयान की उन्होंने आलोचना की और जांच प्रक्रिया में बाधा देने का आरोप लगाया. श्री देव ने सारधा कांड के पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की भी मांग की.