अग्रवाल समिति का परिचय सम्मेलन चार को

फोटो है विज्ञापन का मामला कोलकाता. श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति की ओर से चार जनवरी 2015 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. समिति के सचिव श्याम सुंदर सराफ ने बताया कि अब तक 60 युवतियों एवं 200 युवकों ने परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. युवतियों में कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:02 PM

फोटो है विज्ञापन का मामला कोलकाता. श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति की ओर से चार जनवरी 2015 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. समिति के सचिव श्याम सुंदर सराफ ने बताया कि अब तक 60 युवतियों एवं 200 युवकों ने परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. युवतियों में कम व अधिक शिक्षित भी शामिल हंै. पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार, असम, राजस्थान सहित देशभर के प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन फार्म जमा किया है. श्री सराफ ने कहा कि एक साथ जीवन साथी चुनने का सामूहिक परिचय सम्मेलन एक अच्छा प्लेटफार्म है. सामूहिक विवाह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. परिचय सम्मेलन के बाद सामूहिक विवाह में वर-वधु को सभी आवश्यक सामग्री संस्था की ओर से दी जाती हैं. आयोजन का मुख्य आकर्षण बिदाई का समय होता है, जब हमारे पदाधिकारी अपने परिवार के कार्यक्रम की तरह इस आयोजन में हिस्सा लेते हीं एवं युवतियों की बिदाई अपनी बेटी की तरह करते हैं. मौके पर पदाधिकारी बैद्यनाथ चौधरी, गोपीराम केडिया, हरिकिशन निगानिया, संयोजक प्रदीप खेतान, शिव कुमार सुरेका, कमलेश गुप्ता, ओम प्रकाश रुईया, जेपी अग्रवाल, विनोद राजगडि़या सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version