बनगांव से 31 एयरगन बरामद
कोलकाता. बीएसएफ ने बुधवार को बनगांव पेट्रापोल सीमा पर तलाशी अभियान चला कर तस्करों के पास से 31 एयरगन बरामद की है. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में तैयार एयरगन की बांग्लादेश में काफी मांग है. बांग्लादेश की एयरगन की तुलना में भारत में तैयार एयरगन की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है. एयरगन […]
कोलकाता. बीएसएफ ने बुधवार को बनगांव पेट्रापोल सीमा पर तलाशी अभियान चला कर तस्करों के पास से 31 एयरगन बरामद की है. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में तैयार एयरगन की बांग्लादेश में काफी मांग है. बांग्लादेश की एयरगन की तुलना में भारत में तैयार एयरगन की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है. एयरगन के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होने की वजह से इसकी आवश्यकता बढ़ रही है, जिसकी वजह से हाल में बांग्लादेश में एयरगन की सप्लाई की घटना में काफी वृद्धि हुई है. बीएसएफ की 144 नंबर बटालियन के जवानों ने सीमा के नजदीक सोनारमाठ से 31 एयरगन जब्त की है. गौरतलब है कि बशीरहाट घोजाडांगा इलाके से बीएसएफ ने हाल में कई एयरगन जब्त की थी.