क्रिसमस की छुट्टियों में अतिरिक्त चेयर कार कोच
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल चेयर कार कोच लगायी जायेगी. इसके तहत 12857/12858 हावड़ा दीघा हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस में एक जनरल चेयर कार कोच दोनोें दिशा में […]
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल चेयर कार कोच लगायी जायेगी. इसके तहत 12857/12858 हावड़ा दीघा हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस में एक जनरल चेयर कार कोच दोनोें दिशा में 19 दिसंबर से दो जनवरी के बीच लगायी जायेगी. 18001/18002 हावड़ा दीघा हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस में एक नजर चेयर कार कोच दोनों दिशा में 19 दिसंबर से दो जनवरी तक लगायी जायेगी. 12821 हावड़ा पूरी धौली एक्सप्रेस में एक जनरल चेयर कार कोच 24 दिसंबर से 19 दिसंबर तक लगायी जायेगी. 12822 पूरी हावड़ा धौली एक्सप्रेस में एक जनरल चेयर कार कोच 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लगायी जायेगी.