पेशावर स्कूल हमले की घटना से गहरे शोक में डूबा पाकिस्तान

इस्लामाबाद. पेशावर में तालिबान के आत्मघाती हमले में 141 लोगों के मारे जाने से बाद गहरे शोक में डूबे पाकिस्तान में आज तीन दिन का राष्ट्रीय शोक शुरू हो गया.दुनिया को झकझोर देने वाली इस घटना के चलते अशांत खैबर पख्तूनख्वा में सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहे. पेशावर इसी प्रांत की राजधानी है. प्रधानमंत्री नवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

इस्लामाबाद. पेशावर में तालिबान के आत्मघाती हमले में 141 लोगों के मारे जाने से बाद गहरे शोक में डूबे पाकिस्तान में आज तीन दिन का राष्ट्रीय शोक शुरू हो गया.दुनिया को झकझोर देने वाली इस घटना के चलते अशांत खैबर पख्तूनख्वा में सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहे. पेशावर इसी प्रांत की राजधानी है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा घोषित तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की वजह से पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है. शेष देश में ज्यादातर स्कूल खुले जहां सुबह की सभा में मौन रखा गया. इसलामाबाद और रावलपिंडी सहित विभिन्न शहरों में लोगों ने हमले की निंदा करने और पीडि़त परिजनों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च निकाला.हमले की निंदा करने के लिए सभी तबकों के लोग एकजुट हुए और राजनीतिक नेताओं ने भी आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने के लिए एकजुटता दिखायी.मृतकों को दफनाना बीती रात ही शुरू हो गया था और यह आज भी जारी रहेगा. नमाज ए जनाजा में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है.हमले की जिम्मेदारी लेने वाले तहरीक ए तालिबान के करीबी सहयोगियों ने भी इस कृत्य की निंदा की है. अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि उसके समूह की पीडि़तों के प्रति सहानुभूति है. इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान में हमलों पर विगत में कभी कभार ही बयान जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version