14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर पर गोलमटोल जवाब

कोलकाता : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में भाजपा महासचिव अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सभी हिंदू वहां ऐसा चाहते हैं. संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजनाथ ने कहा, मैं नहीं जानता कि शाह ने क्या कहा है. लेकिन यदि उन्होंने […]

कोलकाता : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में भाजपा महासचिव अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सभी हिंदू वहां ऐसा चाहते हैं. संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजनाथ ने कहा, मैं नहीं जानता कि शाह ने क्या कहा है.

लेकिन यदि उन्होंने ऐसा कहा है, तो इसमें गलत क्या है? सभी हिंदू वहां राम मंदिर चाहते हैं, मुसलमान वहां मसजिद चाहते हैं. लेकिन मामला अदालत में लंबित है. अदालत को अपना फैसला देने दीजिए. लेकिन यदि राम मंदिर वहां बनता है, तो हम खुश होंगे. अमित शाह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा महासचिव का प्रभार मिलने के बाद पहली बार अयोध्या की यात्रा की है.

शाह ने अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान कहा कि ‘राम मंदिर का निर्माण पार्टी की प्राथमिकता में है. मैंने प्रार्थना की है कि हम यहां यथाशीघ्र भव्य राम मंदिर बनायेंगे और भगवान राम को सही जगह पर पुन: स्थापित करेंगे.’

भाजपा तैयार कर रही है ‘विजन डॉक्यूमेंट’

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कोलकाता में कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के मकसद से पार्टी लोकसभा चुनावों से पहले जल्द ही एक ‘विजन डाक्यूमेंट’ लायेगी. सिंह ने कहा, ‘भाजपा देश के आर्थिक, औद्योगिक, कृषि, रक्षा, विदेश और अन्य नीतियों (डॉक्यूमेंट में) पर अपना विजन प्रोजेक्ट करेगी और कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन को सामने लायेगी.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘लोग अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खारिज कर देंगे.’ सिंह ने झारखंड में कांग्रेस के साथ झामुमो के गंठबंधन के एक सवाल पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें