बागुईहाटी में अपार्टमेंट से मोटरसाइकिल लूट
कोलकाता. बागुईहाटी थाना अंतर्गत अभय अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी को हथियार दिखा कर वहां से तीन मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. यह घटना मंगलवार देर रात तेघरिया में अभय अपार्टमेंट में हुई. बताया जाता है कि देर रात छह सशस्त्र छिनताईबाज अपार्टमेंट में घुस गये. उन्होंने हथियार के नोंक पर सुरक्षाकर्मी को बांध दिया. उन्होंने […]
कोलकाता. बागुईहाटी थाना अंतर्गत अभय अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी को हथियार दिखा कर वहां से तीन मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. यह घटना मंगलवार देर रात तेघरिया में अभय अपार्टमेंट में हुई. बताया जाता है कि देर रात छह सशस्त्र छिनताईबाज अपार्टमेंट में घुस गये. उन्होंने हथियार के नोंक पर सुरक्षाकर्मी को बांध दिया. उन्होंने अपार्टमेंट के गैरेज में खड़ी छह में से तीन मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गये. सुबह अपार्टमेंट में रहनेवाले फ्लैट मालिकों ने इस घटना पर क्षोभ जताया. फ्लैट मालिक उज्वल चक्रवर्ती ने बताया कि इसके पहले फरवरी में भी मोटरसाइकिल छिनताई की घटना हुई थी. घटना की शिकायत बागुईहाटी थाने में दर्ज करायी गयी है.