न्यू मार्केट की बदलेगी तसवीर
कोलकाता. ऐतिहासिक न्यू मार्केट की तसवीर बदल सकती है. बुधवार को न्यू मार्केट में एक शोरुम का उदघाटन करने पहुंचे मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि इस हेरिटेज मार्केट का जीणार्ेद्धार किया जायेगा. इसके हेरिटेज हैसियत को बरकरार रखते हुए हम लोग काम करेंगे. पूरे मार्केट में वातानुकूलित बनाया जायेगा. पर इसके लिए व्यवसायियों को […]
कोलकाता. ऐतिहासिक न्यू मार्केट की तसवीर बदल सकती है. बुधवार को न्यू मार्केट में एक शोरुम का उदघाटन करने पहुंचे मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि इस हेरिटेज मार्केट का जीणार्ेद्धार किया जायेगा. इसके हेरिटेज हैसियत को बरकरार रखते हुए हम लोग काम करेंगे. पूरे मार्केट में वातानुकूलित बनाया जायेगा. पर इसके लिए व्यवसायियों को भी सहयोग करना होगा. मेयर ने कहा कि न्यू मार्केट के विकास व जीणार्ेद्धार के लिए पिछले 30 वर्षों से योजनाएं बन रही हैं, पर किसी ने कुछ भी नहीं किया. हम लोग काम करना चाहते हैं और सभी के सहयोग से कर के दिखायेंगे.