माकपा नेता के घर में तोड़फोड़, तृणमूल पर आरोप

हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी इलाके में माकपा नेता कनक दास के घर पर हमला कर तोड़फोड़ किये जाने की खबर है. यह घटना मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे घटी. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने घर में घुस कर व्यापक तांडव मचाया. लोहे का ग्रील, कांच का दरवाजा व बागान में पड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी इलाके में माकपा नेता कनक दास के घर पर हमला कर तोड़फोड़ किये जाने की खबर है. यह घटना मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे घटी. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने घर में घुस कर व्यापक तांडव मचाया. लोहे का ग्रील, कांच का दरवाजा व बागान में पड़े फूल के टब को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया. इस दौरान घर में माकपा नेता कनक दास नहीं थे. उनकी बीमार पत्नी स्वपना दास घर में अकेली थीं. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पीडि़त माकपा नेता जिला कमेटी के सदस्य हैं. साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक भी हैं. जिला माकपा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे बदले की भावना के तहत की गयी कार्रवाई बताया है. जिला माकपा के अनुसार, 14 दिसंबर को सारधा चिटफंड घोटाले के खिलाफ माकपा द्वारा निकाली गयी विरोध रैली का श्री दास ने नेतृत्व किया था. इसके खिलाफ उनको निशाना बनाते हुए मकान को नुकसान पहुंचाया गया है. इस बाबत एक ज्ञापन पुलिस आयुक्त अजेय मुकुंद राणाडे को दिया गया है. इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version