बड़ाबाजार : डालचीनी के गोदाम में लगी आग
कोलकाता. बड़ाबाजार में देर रात अचानक डालचीनी के एक गोदाम में आग लग गयी. घटना दो नंबर मल्लिक स्ट्रीट स्थित दो मंजिली मकान के ग्राउंड फ्लोर में घटी थी. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को देने पर दमकल के दो इंजन को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. प्राथमिक जांच […]
कोलकाता. बड़ाबाजार में देर रात अचानक डालचीनी के एक गोदाम में आग लग गयी. घटना दो नंबर मल्लिक स्ट्रीट स्थित दो मंजिली मकान के ग्राउंड फ्लोर में घटी थी. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को देने पर दमकल के दो इंजन को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. प्राथमिक जांच में दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम के अंदर शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि जहां आग लगी, उसके आसपास बल्ब का टुकड़ा पुलिस को मिला है. इससे यह साबित होता है कि बल्ब फटने से ही आग लगी होगी. इस आग में लाखों का माल नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग मेंे किसी के घायल होने की खबर नहीं है.