बादुडि़या में घर के लोगों को मारपीट कर लूट
कोलकाता : बादुडि़या थाना अंतर्गत बांग्लादेश सीमावर्ती के साईस्तानगर गांव में घर के लोगों को मारपीट कर नकद रुपये और गहने सहित दो लाख लूट कर अपराधी फरार हो गये. मकान मालिक सुबोध सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में बादुडि़या थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि साईस्तानगर के पूर्व […]
कोलकाता : बादुडि़या थाना अंतर्गत बांग्लादेश सीमावर्ती के साईस्तानगर गांव में घर के लोगों को मारपीट कर नकद रुपये और गहने सहित दो लाख लूट कर अपराधी फरार हो गये. मकान मालिक सुबोध सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में बादुडि़या थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि साईस्तानगर के पूर्व पाड़ा गांव के रहनेवाले सुबोध ने हाल में धान बेचा था, बुधवार शाम धान बेचने के बाद 60 हजार रुपये घर पर रखा था. सुबह उक्त रुपये बैंक में जमा करने की बात थी. देर रात चार-पांच सशस्त्र अपराधी सुबोध के घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गया. उन्होंने हथियार की नोक पर घर के लोगों को मारपीट कर उनके पास से 60 हजार रुपये, छह भरी सोने का गहना, पीतल व कांसा बर्तन सहित 10 बोरा उच्च किस्म के धान लूट कर फरार हो गये. इसके बाद अपराधी बांग्लादेश की ओर भाग गये.