चलती हुई बस में महिला से छेड़खानी
कोलकाता : चलती हुई बस में एक विकलांग महिला वकील से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि घटना पर विरोध जताने पर आरोपी युवक ने उससे मारपीट भी की. यह घटना गुरुवार शाम टीटागढ़ इलाके में हुई. घटना के मद्देनजर इलाके में तनाव है. इस बीच उक्त युवक के विरुद्ध बैरकपुर थाना […]
कोलकाता : चलती हुई बस में एक विकलांग महिला वकील से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि घटना पर विरोध जताने पर आरोपी युवक ने उससे मारपीट भी की. यह घटना गुरुवार शाम टीटागढ़ इलाके में हुई. घटना के मद्देनजर इलाके में तनाव है. इस बीच उक्त युवक के विरुद्ध बैरकपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. इस संबंध में बरैकपुर के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली है. पुलिस उक्त आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि वह बैरकपुर कोर्ट से काम खत्म कर शाम को रूट की एक बस से घर लौट रही थी, तभी बस में उसका एक युवक के साथ विवाद आरंभ हो गया. युवक ने उस पर अश्लील टिप्पणी की.