शेहरनामा शार्ट फिल्म फेस्टिवल महानगर में

फोटो पेज पांच पर कोलकाता. विगत 17 दिसंबर से महानगर के रोटरी सदन सभागार में शेहरनामा इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. कलकत्ता स्मारिटर्नस, एक्शन एड एंड फिल्म डीविजन की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में मीरा नायर और सुखदेव जैसे फिल्म निर्देशर्कों व निर्माताओं की फिल्मों को रखा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

फोटो पेज पांच पर कोलकाता. विगत 17 दिसंबर से महानगर के रोटरी सदन सभागार में शेहरनामा इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. कलकत्ता स्मारिटर्नस, एक्शन एड एंड फिल्म डीविजन की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में मीरा नायर और सुखदेव जैसे फिल्म निर्देशर्कों व निर्माताओं की फिल्मों को रखा गया है. फिल्म शिक्षा के प्रति युवाओं को जागरूकता तथा इस क्षेत्र से जुड़े छात्रों के दक्षता विकास के लिए कोलकाता में इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इंडिया कार्पेट एवं माजमा, वास्टेड, भाई मिलन, क्या हुआ शहर को जैसी 20 शार्ट व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को भी इस उत्सव में दिखाया जा रहा है. इसके पहले यह उत्सव मुंबई में हो चुका है.