कन्याकुमारी के लिए विवेकानंद स्पेशल ट्रेन

कोलकाता. 12 जनवरी को विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेलवे की तरफ से हावड़ा-कन्याकुमारी अप व डाउन विवेकानंद स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. स्वामीजी से जुड़ी यादों को एक बार फिर से ताजा करने और स्वामीजी के आदर्शों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए उक्त ट्रेन का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2014 10:02 PM

कोलकाता. 12 जनवरी को विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेलवे की तरफ से हावड़ा-कन्याकुमारी अप व डाउन विवेकानंद स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. स्वामीजी से जुड़ी यादों को एक बार फिर से ताजा करने और स्वामीजी के आदर्शों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए उक्त ट्रेन का संचालन रेलवे करेगा. ट्रेन को स्वामी जी के पसंदीदा रंग गेरूआ रंग से सजाया जायेगा. ट्रेन के भीतर और बाहर स्वामी के अनमोल वचन लिखे होंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा परिचालित स्पेशल ट्रेन का टूरिज्म पैकेज 12 दिन और 11 रातों का होगा. ट्रेन 12 जनवरी को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव कन्या कुमारी होते हुए हावड़ा के लिए वापसी करेगी. आइआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त ट्रेन का टूरिज्म पैकेज को तीन श्रेणियों बजट क्लास, कंफर्ट थ्री एसी क्लास और डीलक्स क्लास टू एसी में बांटा गया है. इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने वाले को 10920 रुपये, कंफर्ट क्लास के लिए 23640 रुपये और डीलक्स में यात्रा करने वाले को 31800 रुपये चुकाने होंगे. गौरतलब है कि 12 दिन व 11 रात के इस रेल यात्रा पैकेज में खाने-पीने के साथ ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाने तक का चार्ज जोड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version