मेट्रो के सामने कूदी किशोरी की बची जान

-गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण लोगों के घरों में करती थी काम-लोगों के घरों में काम कर रुपये जुगाड़ने के बावजूद घरवाले करते थे झगड़ा-गुरुवार को फिर झगड़े से परेशान जान देने पहुंची थी मेट्रो स्टेशनकोलकाता. आर्थिक किल्लत से परेशान होने के कारण लोगों के घरों में काम कर रही किशोरी से रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

-गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण लोगों के घरों में करती थी काम-लोगों के घरों में काम कर रुपये जुगाड़ने के बावजूद घरवाले करते थे झगड़ा-गुरुवार को फिर झगड़े से परेशान जान देने पहुंची थी मेट्रो स्टेशनकोलकाता. आर्थिक किल्लत से परेशान होने के कारण लोगों के घरों में काम कर रही किशोरी से रुपये के खातिर जब घरवालों ने झगड़ा किया तो वह जान देने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंच गयी. वहां वह रेल के आने से पहले पटरी पर कूद गयी, लेकिन चालक की तत्परता की वजह से उसकी जान बचा ली गयी. घटना गुरुवार को शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन में दोपहर 2.45 के करीब घटी. यहां 16 वर्षीया किशोरी अप लाइन में ट्रेन के सामने कूद गयी. तत्काल समय रहते चालक ने ब्रेक मार दिया. इसके कारण उसकी जान बच गयी. घटना के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस को किशोरी ने बताया कि वह हरिदेवपुर इलाके के ब्रिज पूर्वपाड़ा की रहने वाली है. घर खर्च चलाने के लिए वह लोगों के घरों में काम करती है. इसके बावजूद घरवाले उसके साथ आये दिन रुपये को लेकर झगड़ा करते रहते हैं. घरेलू झगड़े से तंग आकर उसने जान देने का फैसला किया. पुलिसवालों ने किशोरी और घरवालों दोनों को समझा कर उसे घरवालों के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version