दहेज की शिकार पीड़िता को न्याय दिलाने की लगायी गुहार
कोलकाता: दहेज की मांग पर ससुराल में पुत्री की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षकों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. मृतक पुत्री के पिता का कहना है कि दो वर्ष पहले पटाशपुर के वासिंदा बादल बेरा की छोटी पुत्री अनामिका का विवाह हाजीपुर गांव के वाशिंदा […]
कोलकाता: दहेज की मांग पर ससुराल में पुत्री की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षकों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. मृतक पुत्री के पिता का कहना है कि दो वर्ष पहले पटाशपुर के वासिंदा बादल बेरा की छोटी पुत्री अनामिका का विवाह हाजीपुर गांव के वाशिंदा उत्तम दास के साथ हुई.
उत्तम दास गुजरात के सूरत में एक निजी संस्था में काम करता था. विवाह के बाद से ही दहेज की मांग पर ससुराल वाले उस पर मानसिक व शारीरिक रूप से अत्याचार करना शुरू कर दिया था. आरोप है कि 23 नवंबर को केरोसिन तेल छिड़क कर आग लाग दी.
उसे घायल हालत में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज तथा बाद में कोलकाता के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चार दिनों की चिकित्सा के बाद उसकी मौत हो गयी. उसके बाद उसके पति उत्तम दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ससुराल के अन्य सदस्यों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसी को लेकर वे लोग पुलिस अधीक्षक से फरियाद करने आये थे.