पाक सेना ने 32 आतंकी मार गिराये
इसलामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को यहां कम से कम 32 और आतंकियों को मार गिराया. अफगानिस्तान सीमा से लगते उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सेना ने यह कार्रवाई की और इसके साथ ही पेशावर स्कूल हत्याकांड के बाद से सेना द्वारा मार गिराये गये आतंकियों की कुल संख्या 89 हो गयी है. पेशावर में एक […]
इसलामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को यहां कम से कम 32 और आतंकियों को मार गिराया. अफगानिस्तान सीमा से लगते उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सेना ने यह कार्रवाई की और इसके साथ ही पेशावर स्कूल हत्याकांड के बाद से सेना द्वारा मार गिराये गये आतंकियों की कुल संख्या 89 हो गयी है. पेशावर में एक स्कूल में हुए नरसंहार में कुल 148 लोग मारे गये थे. सेना ने खैबर घाटी से अफगान सीमा की ओर जा रहे आतंकियों को निशाना बनाया. सेना ने एक बयान में बताया : सुरक्षाबलों ने वरमागई और स्परकोट की ओर जा रहे एक समूह को निशाना बनाया और मुठभेड़ में 32 आतंकी मार गिराये. मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये. पेशावर में मंगलवार को आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला कर आतंकियों ने 132 बच्चों और 16 कर्मचारियों को मार डाला था. सेना ने इसके बाद कल एक जोरदार हवाई हमले में 57 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अब तक सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन वह अभी भी उनका पूरी तरह सफाया नहीं कर पायी है. आतंकी पर्वतीय सुगम सीमा पर छिपे रहते हैं और इसलिए वे (कोई कार्रवाई करने के बाद) सेना की कार्रवाई से बचने के लिए अफगानिस्तान भाग जाते हैं.
