आतंकवाद के खिलाफ सभा(फो-4)
हावड़ा. पाकिस्तान की सरजमीं से आतंकवादियों को पनाह देने के खिलाफ देश सामाजिक उत्थान समिति व शहीदे आजम भगत सिंह ब्रिगेड की ओर से एक सभा आयोजित की गयी. सभा का आयोजन डीएम बंगला के पास हुआ था. समिति के संस्थापक व अध्यक्ष श्याम प्रकाश चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी […]
हावड़ा. पाकिस्तान की सरजमीं से आतंकवादियों को पनाह देने के खिलाफ देश सामाजिक उत्थान समिति व शहीदे आजम भगत सिंह ब्रिगेड की ओर से एक सभा आयोजित की गयी. सभा का आयोजन डीएम बंगला के पास हुआ था. समिति के संस्थापक व अध्यक्ष श्याम प्रकाश चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले अधिकतर आतंकवादी पाकिस्तान में खुले आम घुम रहे हैं लेकिन नवाज शरीफ की सरकार उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय आश्रय दे रही है. भारत सरकार इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करे. उन्होंने कहा कि मुंबई हमले का गुनाहगार लकवी को पाकिस्तान की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दी. इस फैसले से इतना तो तय हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म नहीं करना चाहती है. लकवी को जमानत मिलने के बाद आतंकवादियों का हौसला और अधिक बुलंद होगा. इस सभा में विनय शंकर ओझा, जगदीश प्रसाद सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.