टाटा केमिकल्स की पुस्तक सॉल्ट ऑफ द अर्थ का हुआ विमोचन
कोलकाता. टाटा केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना के 75 वर्ष की कहानी को बयां करती पुस्तक ‘सॉल्ट ऑफ द अर्थ: द स्टोरी ऑफ टाटा केमिकल्स’ का विमोचन किया गया. फिलिप चाको और क्रिस्टाबेल नोरोन्हा द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रब्यिूशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक संदीपन चक्रवर्ती तथा टाटा केमिकल्स के […]
कोलकाता. टाटा केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना के 75 वर्ष की कहानी को बयां करती पुस्तक ‘सॉल्ट ऑफ द अर्थ: द स्टोरी ऑफ टाटा केमिकल्स’ का विमोचन किया गया. फिलिप चाको और क्रिस्टाबेल नोरोन्हा द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रब्यिूशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक संदीपन चक्रवर्ती तथा टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक आर मुकुंदन ने किया. श्री मुकुंदन ने कहा कि इस पुस्तक का विमोचन टाटा केमिकल्स के लिए मील का पत्थर है. कंपनी अपनी प्रकृति के तहत लीडर है और पिछले 75 वर्षों से उसका प्रारूप जम कर उभरा है. सॉल्ट ऑफ द अर्थ कंपनी की इस यात्रा को पाठकों तक पहुंचाती है और उन्हें यात्रा के विवरण के बारे में बताती है. पुस्तक यह भी बताती है कि हम किस तरह यहां पहुंचे हैं. संदीपन चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी ने जो भी चुनौतियां झेलीं हैं, उसके संबंध में आज के पाठक पढ़ कर लाभान्वित हो सकते हैं. लेखक फिलिप चाको ने कहा कि दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज यह दिन देखने को मिला है. इस अवसर पर बीके घोष, एसएन भट्टाचार्य ने भी अपने विचार रखे.