पुलिस निष्क्रियता की शिकायत लेकर अदालत पहुंची कोरपाान की पत्नी
कोलकाता. कोरपान शा हत्याकांड में पुलिस निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कोरपान की पत्नी अर्जिना बीबी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वह असली हत्यारा नहीं है. यह पुलिस का दिखावा है. इसके अलावा वह सुरक्षा हीनता से भुगत रही हैं. […]
कोलकाता. कोरपान शा हत्याकांड में पुलिस निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कोरपान की पत्नी अर्जिना बीबी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वह असली हत्यारा नहीं है. यह पुलिस का दिखावा है. इसके अलावा वह सुरक्षा हीनता से भुगत रही हैं. उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. उन्हें सुरक्षा मुहैया की जानी चाहिए. इसके अलावा याचिका में मुआवजे की भी मांग की गयी है. मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है.