आज संपन्न होगा श्री गोवर्द्धनाथ महोत्सव
कोलकाता. पुष्टिमार्गीय हवेली श्री गोवर्धनाथजी मंदिर में श्री ठाकुरजी के पारोत्सव, गुंसाई के प्रागटोत्सव एवं नि.ली. पू. पा. श्री पुरुषोत्तम लाल जी महाराज के प्रादुर्भाव के अवसर पर आयोजित छह दिवसीय महोत्सव में (15- 20 दिसंबर) अलौकिक हरिगुरु वैष्णव सम्मेलन का समापन आज पू.पा. श्री महाराज श्री पुरुषोत्तम लाल जी के प्रागटयोत्सव में प्रात: 11 […]
कोलकाता. पुष्टिमार्गीय हवेली श्री गोवर्धनाथजी मंदिर में श्री ठाकुरजी के पारोत्सव, गुंसाई के प्रागटोत्सव एवं नि.ली. पू. पा. श्री पुरुषोत्तम लाल जी महाराज के प्रादुर्भाव के अवसर पर आयोजित छह दिवसीय महोत्सव में (15- 20 दिसंबर) अलौकिक हरिगुरु वैष्णव सम्मेलन का समापन आज पू.पा. श्री महाराज श्री पुरुषोत्तम लाल जी के प्रागटयोत्सव में प्रात: 11 बजे से पालना, सायं 5 बजे से मनोरथ, बधाई कीर्तन व श्रीचरण केशर स्नान, तिलक व आरती से वर्तमान पीठाधीश्वर श्री राजीव लोचनजी (लालन बाबा) की सान्निध्यता में संपन्न होगा. आयोजक पुष्टिपोषण सेवा समाज, श्री यमुना मंडल, वैष्णव मंडली के बैष्णवजनों ने हषोंर्उल्लास श्रद्धापूर्वक महोत्सव की सुचारु व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया.