दो मिलों का बैंक एकाउंट फ्रीज
हुगली. गोंदल पाड़ा जूट मिल व विक्टोरिया जूट मिल के बैंक एकाउंट को न्यायालय के आदेश पर फ्रीज कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मिल के अवसर प्राप्त कर्मचारियों का बकाया नहीं देने के कारण यह फैसला लिया गया है. चंदननगर के एसडीओ पियुष गोस्वामी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने की कोशिश […]
हुगली. गोंदल पाड़ा जूट मिल व विक्टोरिया जूट मिल के बैंक एकाउंट को न्यायालय के आदेश पर फ्रीज कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मिल के अवसर प्राप्त कर्मचारियों का बकाया नहीं देने के कारण यह फैसला लिया गया है. चंदननगर के एसडीओ पियुष गोस्वामी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने की कोशिश की गयी थी. बैठक भी की गयी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. आखिरकार, दोनों मिलों के बैंक एकाउंट को फ्रिज कर दिया गया.