बहुभाषी कवि सम्मेलन संपन्न
कोलकाता. बेहला स्थित ब्लाइंड स्कूल में बेहाला ऑथर्स आर्टिस्ट पब्लिशर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाले पुस्तक मेले में विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत एक विविध भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के विविध भाषाओं के कवियों ने अपनी सुमधुर कविताओं का पाठ किया. इनमें प्रमुख थे – […]
कोलकाता. बेहला स्थित ब्लाइंड स्कूल में बेहाला ऑथर्स आर्टिस्ट पब्लिशर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाले पुस्तक मेले में विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत एक विविध भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के विविध भाषाओं के कवियों ने अपनी सुमधुर कविताओं का पाठ किया. इनमें प्रमुख थे – अगम शर्मा, लखबीर सिंह ‘निर्दोश’, डॉ जसबीर चालवा, रणजीत भारती, नवल, प्रदीप कुमार धानुक, विद्या भंडारी, विश्वनाथ मांझी, आरती सिंह, सूरज महतो, मार्तंड, सलीम खान, चंद्र किशोर चौधरी, परशुराम तोदी, दुर्गा शंकर राय आदि. कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंवर वीर सिंह ‘मार्तंड’ ने किया. तपन बंद्योपाध्याय, दुर्गा दास, कल्याण चट्टोपाध्याय, प्रवीर चट्टोपाध्याय, राम प्रसाद दे, नौरतन भंडारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.