विक्टोरिया हाउस के सामने कांग्रेस ने सभा की इजाजत मांगी
कोलकाता. विक्टोरिया हाउस के सामने छह जनवरी को सभा करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लालबाजार में आवेदन किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक सेवा बाधित होने व अन्य कई तरह की समस्याओं के आने के कारण प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों को शहीद मीनार मैदान, रानी […]
कोलकाता. विक्टोरिया हाउस के सामने छह जनवरी को सभा करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लालबाजार में आवेदन किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक सेवा बाधित होने व अन्य कई तरह की समस्याओं के आने के कारण प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों को शहीद मीनार मैदान, रानी राशमणि व गांधी मूर्ति के सामने सभा करने को कहा गया है. इस सुझाव के बाद उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. उनके प्रस्ताव पर विचार करने के बाद अंतिम निर्णय की जानकारी उन्हें दी जायेगी.ज्ञात हो कि सारधा चिटफंड घोटाला के अलावा राज्य सरकार के विभिन्न अत्याचारों के खिलाफ व कई मांगों को लेकर सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी इस सभा के प्रमुख वक्ता होंगे, लेकिन विक्टोरिया हाउस की जगह यह सभा कहां होगी, इसके बारे में फैसला नहीं लिया गया है. ज्ञात हो कि कोलकाता नगर निगम विक्टोरिया हाउस के सामने सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को सभा करने की इजाजत देने को लेकर नियम बनाने की तैयारी में है.