फिर व्यवसायी बना बदमाशों का शिकार, बम फेंक कर लूटा

मालदा: सड़क पर बम फेंक कर व हमला कर बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से 80 हजार रुपये लूट लिये. सशस्त्र लुटेरों के हमले से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. व्यवसायी का नाम कमल हाजरा (48) है. उन्हें चांचल महकमा अस्पताल में भरती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:41 AM

मालदा: सड़क पर बम फेंक कर व हमला कर बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से 80 हजार रुपये लूट लिये. सशस्त्र लुटेरों के हमले से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. व्यवसायी का नाम कमल हाजरा (48) है. उन्हें चांचल महकमा अस्पताल में भरती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे चांचल महकमा के रतुआ थानांतर्गत सामसी स्टेशन रोड पर घटी. घटनास्थल से मात्र आधे किलोमीटर दूरी पर सामसी पुलिस आउटपोस्ट होने के बावजूद खबर मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची. बाद में रतुआ थाने की पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने में देरी होने पर भड़के स्थानीय लोगों ने पुलिस के तीन वाहनों में तोड़फोड़ की.

जनता के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा और भड़क गया और प्रदर्शनकारियों ने सामसी स्टेशन इलाके में पथावरोध कर दिया. रात को ही चांचल के एसडीपीओ कौस्तभद्वीप आचार्य विराट पुलिस फोर्स लेकर इलाके में पहुंचे. रात 12 बजे तक 81 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर पथावरोध किया गया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नदिया जिले के नवद्वीप इलाके के शांतिपुर के रहनेवाले कपड़ा व्यवसायी कमल हाजरा गुरुवार को सामसी में अपने व्यवसाय के सिलसिले में आये थे. उनके साथ नदिया के जूता व्यवसायी अलताफ हुसैन भी थे.

सामसी हाट से लेनदेन कर दोनों सामसी स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए जा रहे थे. स्टेशन के बाहर चार-पांच सशस्त्र हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. पहले उन्हें निशाना बना कर बम फेंके गये व हवा में गोलियां चलायी गयीं. इसके बाद व्यवसायी पर धारदार हथियार से वार कर 80 हजार रुपये लूट लिये गये. बमबाजी के कारण इलाका धुएं से भर गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया. जूता व्यवसायी अलताफ हुसैन ने बताया कि लुटेरे के चेहरे नकाब से ढके हुए थे. अचानक बम फेंकने के कारण वे आतंकित हो गये. वह किसी तरह वहां से भाग निकले. बदमाशों से कमल हाजरा पर हमला कर दिया. सामसी व्यवसायी समिति के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि इलाके में एक के बाद एक व्यवसायी पर हमले की घटना घट रही है, लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है. रात को स्टश्ेान समेत विभिन्न इलाके में पुलिस की ओर से पहरेदारी की व्यवस्था नहीं है. मालदा के व्यवसायी आतंक में जी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version