पाकिस्तान की सेना ने 28 आतंकवादी मारे

इसलामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने पेशावर स्कूल नरसंहार के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में 28 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. एक सुरक्षा अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जेट लड़ाकू विमानों ने खैबर की तिराह घाटी में आतंकवादियों के सात ठिकानों को नष्ट कर दिया और इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:03 PM

इसलामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने पेशावर स्कूल नरसंहार के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में 28 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. एक सुरक्षा अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जेट लड़ाकू विमानों ने खैबर की तिराह घाटी में आतंकवादियों के सात ठिकानों को नष्ट कर दिया और इस दौरान 21 आतंकवादी मारे गये. निजी टेलीविजन चैनलों का कहना है कि हमले में पेशावर स्कूल हमले का मास्टरमाइंड उमर नरय भी मारा गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी. इसके अलावा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पेशावर के निकट दर्रा आदम खेल में पांच आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस और अर्द्धसैनिक सीमांत कोर ने पेशावर के निकट मचिनी इलाके में तालिबान के एक हिमायती सैयद खान पर हमला किया और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इजाज अहमद ने मीडिया को बताया कि खान और एक अन्य आतंकवादी मुठभेड में मारे गये, जबकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी और एफसी का एक जवान शहीद हुए. मंगलवार के पेशावर हमले के बाद से अब तक आतंकवाद निरोधक अभियानों में 152 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ ने शुक्रवार शाम खैबर का दौरा किया और अग्रिम पंक्ति के जवानों से मिले. उन्होंने इस तरह के अभियानों को अंजाम देने वाले विशेष सेवा समूह के सैनिकों से भी मुलाकात की. सेना के अनुसार जनरल शरीफ ने सैनिकों से कहा कि अंतिम आतंकवादी के खात्मे तक आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version