ओम प्रकाशजी की पुण्यतिथि

फोटो पेज 5 परकोलकाता. स्व. ओमप्रकाश सराफ (सुपुत्र स्व. गौरीशंकर सराफ) की पहली पुण्य तिथि 21 दिसंबर 2014 को है. उनकी पहली पुण्य तिथि पर धर्मपत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र-पुत्रवधू मनीष-रीना, पुत्री-दामाद मधु-प्रदीप अग्रवाल, मनीषा-आशीष खेमका, पायल-मनीष अग्रवाल, पौत्र यशवर्धन समेत समस्त सराफ परिवार के सदस्यों ने स्व. ओमप्रकाशजी को श्रद्धांजलि निवेदित की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

फोटो पेज 5 परकोलकाता. स्व. ओमप्रकाश सराफ (सुपुत्र स्व. गौरीशंकर सराफ) की पहली पुण्य तिथि 21 दिसंबर 2014 को है. उनकी पहली पुण्य तिथि पर धर्मपत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र-पुत्रवधू मनीष-रीना, पुत्री-दामाद मधु-प्रदीप अग्रवाल, मनीषा-आशीष खेमका, पायल-मनीष अग्रवाल, पौत्र यशवर्धन समेत समस्त सराफ परिवार के सदस्यों ने स्व. ओमप्रकाशजी को श्रद्धांजलि निवेदित की है.

Next Article

Exit mobile version