अग्रसेन बालिका में खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

फोटो पेज 5 परहावड़ा. शनिवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया. खेल समारोह में कक्षा छठीं से नौवीं तथा ग्यारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष बासुदेव टीकमानी, प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य काकोली नाग, मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

फोटो पेज 5 परहावड़ा. शनिवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया. खेल समारोह में कक्षा छठीं से नौवीं तथा ग्यारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष बासुदेव टीकमानी, प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य काकोली नाग, मुख्य अतिथि श्रीहरि पांडेय, आइपीएस व उप पुलिस कमिश्नर नॉर्थ हावड़ा सपत्नीक, अंजना मल्लिक प्रधानाचार्य, विद्या भारती स्कूल, मोमिनपुर तथा विद्यालय की कार्यकारिणी समिति के सदस्य और ट्रस्टीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अंजना मल्लिक व मुख्य अतिथि के द्वारा चारों सदनों के कप्तानों को बैच पहना कर किया गया. इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीहरि पांडे ने ध्वाजारोहण किया. समारोह में लगभग 200 छात्राओं के द्वारा 20 तरह की खेलों का प्रदर्शन किया गया. विद्यालय के अध्यक्ष बीडी टीकमानी और प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि श्रीहरि पांडेय व अंजना मल्लिक को सम्मानित किया गया. श्रीकृष्ण गोयल, ट्रस्टी व अमिताभ मोहन विद्यालय के सलाहकार के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. खेल प्रतियोगिता में हरा सदन 260 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, लाल व पीला सदन 231 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर व नीला सदन 230 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सदनों को पुरस्कृत किया गया. अंत में विद्यालय के प्राधानाचार्य ने छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया.

Next Article

Exit mobile version