बीए, बीएससी पार्ट टू के नतीजे कल

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीए/बीएससी पार्ट टू (ऑनर्स, जनरल व मेजर) परीक्षाएं 2014 के नतीजे सोमवार यानी 22 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे. कॉलेजों को अधिकृत प्रतिनिधियों को उसी दिन दोपहर एक बजे गजेट व मार्कशीट दी जायेगी. इसका नतीजा वेबसाइट ६६६.ी७ंेी३२ू.ूङ्मे पर भी उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:03 PM

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीए/बीएससी पार्ट टू (ऑनर्स, जनरल व मेजर) परीक्षाएं 2014 के नतीजे सोमवार यानी 22 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे. कॉलेजों को अधिकृत प्रतिनिधियों को उसी दिन दोपहर एक बजे गजेट व मार्कशीट दी जायेगी. इसका नतीजा वेबसाइट ६६६.ी७ंेी३२ू.ूङ्मे पर भी उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version