केंद्र से सांठगांठ में जुटी हैं ममता : सलीम

कोलकाता. सारधा कांड में मदन मित्रा समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घबरा गयी हैं. अपने खेमे के नेताओं को बचाने की कोशिश में अब वह केंद्र से सांठगांठ का जुगाड़ लगा रही है. यह आरोप सांसद व माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने लगाया है. कथित तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:03 PM

कोलकाता. सारधा कांड में मदन मित्रा समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घबरा गयी हैं. अपने खेमे के नेताओं को बचाने की कोशिश में अब वह केंद्र से सांठगांठ का जुगाड़ लगा रही है. यह आरोप सांसद व माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने लगाया है. कथित तौर पर मदन मित्रा द्वारा सारधा मामले में वामपंथी नेताओं का नाम लिये जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तार होने की वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उनका दावा है कि सीबीआइ हिरासत में उन्होंने कई राज उगले होंगे और महज दिखावे व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नजरों में बने रहने के लिए उन्होंने वामपंथी नेताओं का नाम लिया. मदन मित्रा समेत तृणमूल के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी नेतृत्व वाली राज्य सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. उन्होंने सारधा कांड के पीडि़तों के रुपये जल्द वापस किये जाने की मांग की है. इधर महानगर में हुई विहिप के सम्मेलन की आलोचना करते हुए माकपा नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का हाथ पकड़ कर भाजपा, विहिप व आरएसएस राज्य में प्रवेश कर चुकी है. सांप्रदायिकता का विरोध वामपंथी जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version