ओबामा दौरे के खिलाफ होगा प्रदर्शन

कोलकाता. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगले महीने भारत दौरे के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा. इस बात की जानकारी पार्टी के महासचिव देवव्रत विश्वास ने दी. उन्होंने कहा कि वियतनाम, जापान, कोरिया, लीबिया व मध्य-पूर्वी अन्य देशों पर हुए हमलों और बर्बरता को नहीं भूला जा सकता है. इधर केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:03 PM

कोलकाता. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगले महीने भारत दौरे के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा. इस बात की जानकारी पार्टी के महासचिव देवव्रत विश्वास ने दी. उन्होंने कहा कि वियतनाम, जापान, कोरिया, लीबिया व मध्य-पूर्वी अन्य देशों पर हुए हमलों और बर्बरता को नहीं भूला जा सकता है. इधर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए श्री विश्वास ने आरोप लगाया कि पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली शक्तियां पैर पसार रही हैं. इसके खिलाफ भी लगातार विरोध जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version