बंगाल के एसएमइ सेक्टर में निवेश करना चाहती हैं बांग्लादेशी कंपनियां

कोलकाता. राज्य में लघु व मध्यम उद्योगों में निवेश करने के लिए बांग्लादेश की कंपनियों ने इच्छा जाहिर की है. बांग्लादेश के वाणिज्यिक चेंबरों के प्रतिनिधियों ने यहां का दौरा किया था और अब वहां से कई कंपनियों ने यहां निवेश के लिए प्रस्ताव भी पेश किया है. यह जानकारी शनिवार को राज्य के लघु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:03 PM

कोलकाता. राज्य में लघु व मध्यम उद्योगों में निवेश करने के लिए बांग्लादेश की कंपनियों ने इच्छा जाहिर की है. बांग्लादेश के वाणिज्यिक चेंबरों के प्रतिनिधियों ने यहां का दौरा किया था और अब वहां से कई कंपनियों ने यहां निवेश के लिए प्रस्ताव भी पेश किया है. यह जानकारी शनिवार को राज्य के लघु व मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री स्वपन देवनाथ ने दी. उन्होंने बताया कि वहां के चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोग यहां जनवरी में आयोजित होनेवाले विश्व बंग सम्मेलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया है और इस सम्मेलन के दौरान ही कुछ कंपनियां यहां निवेश की घोषणा कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के विभिन्न औद्योगिक चैंबर के करीब 40 उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा था और उन लोगों ने यहां के उद्योगों के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की कंपनियां यहां चमड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश करना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version