एसबीआइ ने लांच किया टेक लर्निंग सेंटर
कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से उपभोक्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए टेक लर्निंग सेंटर का लांच किया गया है. आरबीआइ के उप गवर्नर एचआर खान ने इसका उद्घाटन किया. इस संबंध में बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक की ओर से पूरे देश में 385 टेक लर्निंग सेंटर खोले […]
कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से उपभोक्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए टेक लर्निंग सेंटर का लांच किया गया है. आरबीआइ के उप गवर्नर एचआर खान ने इसका उद्घाटन किया. इस संबंध में बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक की ओर से पूरे देश में 385 टेक लर्निंग सेंटर खोले जायेंगे. कोलकाता में बेहला क्षेत्र में यह सेंटर खोला गया है. कोलकाता में सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कोलकाता सर्किल में बैंक मुख्य महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, महाप्रबंधक विजय रंजन व चंद्र शेखर कृष्णामूर्ति उपस्थित रहे.