राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त न करें: एसएसबी डीआइजी

(फोटो) कोलकाता. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिलिगुड़ी फ्रंटीयर के रानीडांगा सेक्टर स्थित मुख्यालय में डीआइजी एके मलिक ने कहा कि एसएसबी के मूल्यों से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. चाहें वह राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम सीमावर्ती इलाकों में करना हो या सीमावर्ती लोगों को दुश्मन के मंसूबों से अवगत कराना हो, एसएसबी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:03 PM

(फोटो) कोलकाता. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिलिगुड़ी फ्रंटीयर के रानीडांगा सेक्टर स्थित मुख्यालय में डीआइजी एके मलिक ने कहा कि एसएसबी के मूल्यों से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. चाहें वह राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम सीमावर्ती इलाकों में करना हो या सीमावर्ती लोगों को दुश्मन के मंसूबों से अवगत कराना हो, एसएसबी अपने लक्ष्य में जुटी रहती है. मौजूदा दौर के अधिकारी व कर्मी अपने पूर्ववर्ती से काफी कुछ सीख सकते हैं. एसएसबी के 51वें सालाना दिवस परेड के मौके पर बल के झंडे को फहराते हुए उन्होंने यह कहा. उन्होंने जवानों से कहा कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हमेशा ही सतर्क रहने की जरूरत है. जहां भी एसएसबी उन इलाकों से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का आमूल नाश करने का उन्होंने आह्वान किया. मौके पर श्री मलिक ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक बीडी शर्मा ने डायरेक्टर जनरल्स सिल्वर डिस्क तथा अनुशंसा प्रमाणपत्र से 33 जवानों को 51वें सालाना दिवस के दिन सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version