दो ऑटो के आगे निकलने की होड़ में यात्री की मौत
कोलकाता : दो ऑटो के आगे निकलने की होड़ की कीमत एक यात्री को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये हैं. घटना बशिरहाट के घोड़ाबास इलाके के बेलतल्ला की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यात्रियों को बैठाने के लिए दो ऑटो में आगे निकलने की होड़ जारी […]
कोलकाता : दो ऑटो के आगे निकलने की होड़ की कीमत एक यात्री को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये हैं. घटना बशिरहाट के घोड़ाबास इलाके के बेलतल्ला की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यात्रियों को बैठाने के लिए दो ऑटो में आगे निकलने की होड़ जारी थी.
एक ऑटो दूसरे को ओवरटेक करके आगे निकलने जब गया तो वह रास्ते में ही पलट गया. काफी आगे तक वह घिसटता रहा. मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गयी. बाकी तीन की हालत भी गंभीर है. इलाके के लोगों का आरोप है कि पुलिस की नजरदारी न होने की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. घटना के खिलाफ हाड़वा रोड अवरुद्ध किया गया.