26/11 जैसे हमले रोकने के लिए समुद्री सीमाओं की सुरक्षा जरूरी

बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कोलकाता : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि मुंबई पर हुए 26/11 जैसे हमले को रोकने के लिए समुद्री सीमाओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है. महानगर में गार्डेनरिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) के एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 4:20 AM

बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

कोलकाता : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि मुंबई पर हुए 26/11 जैसे हमले को रोकने के लिए समुद्री सीमाओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है. महानगर में गार्डेनरिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) के एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारी समुद्री सीमा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है.

जब तक हम समुद्री सीमा को सुरक्षित नहीं कर लेते हैं, तब तक हम असुरक्षित रहेंगे, जैसा मुंबई हमले के समय हुआ था. जम्मू-कश्मीर सीमा की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछे जाने पर श्री राव ने कहा कि चूंकि यहां सीमा पूरी तरह बाड़ से घिरी हुई है, इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि एक तरफ के लोग जब दूसरी तरफ जाना चाहते हैं, तो वह भूमिगत सुरंग का सहारा लेते हैं. हमें सतर्क रहना होगा. बांग्लादेश से होनेवाले घुसपैठ के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हम लोग स्थिति से पूरी तरह अवगत हैं. परिस्थिति के अनुसार जो करना चाहिए, वह हम लोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version