महानगर में बाल फिल्मोत्सव शुरू

कोलकाता. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के तर्ज पर महानगर में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव शुरू हुआ. शिशु किशोर अकादमी तथा पश्चिम बंगाल सरकार के तथ्य व प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह फिल्मोत्सव आयोजित हो रहा है. सात दिनों तक चलनेवाले इस फिल्मोत्सव में 25 देशों की 180 बाल फिल्में दिखायी जायेंगी. रविवार को शाम पांच बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

कोलकाता. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के तर्ज पर महानगर में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव शुरू हुआ. शिशु किशोर अकादमी तथा पश्चिम बंगाल सरकार के तथ्य व प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह फिल्मोत्सव आयोजित हो रहा है. सात दिनों तक चलनेवाले इस फिल्मोत्सव में 25 देशों की 180 बाल फिल्में दिखायी जायेंगी. रविवार को शाम पांच बजे नंदन में फिल्मोत्सव की औपचारिक शुरुआत हुई. बाल फिल्म कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘काफल’ के कलाकार अंजलि नेगी, अनुराज सिंह नेगी, हरीश राणा, अजय राणा व पवन नेगी ने फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर वाल्ट डिजनी, चार्ली चैपलिन तथा फिल्मोत्सव से संबंधित तीन विशेष स्मारक ग्रंथ व अकादमी द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका, ‘चिर सबूज लेखा’ का विशेष अंक जारी किया जायेगा. इसके अलावा चार्ली चैपलिन की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गगनेंद्र प्रदर्शनशाला में उत्सव के दौरान एक प्रदर्शनी का भी अयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version