गन फ्रंट की सभा को लेकर प्रचार शुरू
कोलकाता. माकपा से निष्कासित होने के बाद बीएनपी के अध्यक्ष पद संभालने वाले अब्दुल रज्जाक मोल्ला को छह दलों को मिला कर तैयार हुए गन फ्रंट पर पूरा उम्मीद है. उनका कहना है कि वामपंथियों के राज्य में कमजोर और तृणमूल सरकार की उदासीन भूमिका के बीच फ्रंट अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगा. आगामी 24 […]
कोलकाता. माकपा से निष्कासित होने के बाद बीएनपी के अध्यक्ष पद संभालने वाले अब्दुल रज्जाक मोल्ला को छह दलों को मिला कर तैयार हुए गन फ्रंट पर पूरा उम्मीद है. उनका कहना है कि वामपंथियों के राज्य में कमजोर और तृणमूल सरकार की उदासीन भूमिका के बीच फ्रंट अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगा. आगामी 24 दिसंबर को रानी रासमणि रोड में आयोजित जनसभा के दौरान इस फ्रंट के निर्माण की आधिकारिक रूप से घोषणा की जायेगी. फ्रंट में बीएनपी, जेडीयू, डब्ल्यूपीआइ, एसडीपीआइ, डब्ल्यूबीजीएम और आरपीआइ (अंबेडकर) पार्टियां शामिल हैं. सभा को लेकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. मोल्ला का मानना है कि सभा में जिले भर से लोग शामिल होंगे क्योंकि फ्रंट आम लोगों के हित को लेकर आंदोलन करेगा. अब्दुल रज्जाक मोल्ला ने फ्रंट द्वारा अगले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने का संकेत दिया है. सूत्रों के अनुसार फ्रंट को लेकर सोमवार को उपरोक्त छह दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की संभावना है.