अशोक सेकसरिया की याद में कवि सम्मेलन

हुगली. उत्तरपाड़ा के माखला इलाके में समाजवादी नेता व साहित्यकार अशोक सेकसरिया को याद किया गया. उन्हें समता परिषद की ओर से आयोजित 33वें कवि सम्मेलन में रविवार को कवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कवि सम्मेलन में पूरे राज्य से कवियांे ने हिस्सा लिया. प्रोफेसर समरेंद्र नाथ घोष की अध्यक्षता और शांता कर राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

हुगली. उत्तरपाड़ा के माखला इलाके में समाजवादी नेता व साहित्यकार अशोक सेकसरिया को याद किया गया. उन्हें समता परिषद की ओर से आयोजित 33वें कवि सम्मेलन में रविवार को कवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कवि सम्मेलन में पूरे राज्य से कवियांे ने हिस्सा लिया. प्रोफेसर समरेंद्र नाथ घोष की अध्यक्षता और शांता कर राय के संचालन में यह कवि सम्मलेन दिन भर चला. कार्यक्र म में मेहमान के तौर पर अध्यापक बुद्धदेव चक्र वर्ती और पत्रकार मुरली चौधरी मौजूद थे. कवियों का स्वागत संस्था की ओर से बासुदेव चक्र वर्ती और मनोयारा खातून ने किया. मौके पर जिन कवियो ने अपनी रचनाएं पढ़ीं, उनमें बालेश्वर भगत, विश्वनाथ बंद्योपाध्याय, अशोक कुमार वर्मा, डॉ रूपाली विश्वास, तंद्रा भट्टाचार्य, विद्युत भौमिक, सुनील मुखोपाध्याय, डॉ समीर कुमार बेताल शामिल थे. मौके पर यहां चार कवियों को सम्मानित किया गया. हिंदी और बांगला के कवियांे की रचनाओ को लेकर कविता निये नामक एक कविता संग्रह का भी लोकार्पण किया गया. ———–चंदननगर में रक्तदान शिविरहुगली. चंदननगर के बंग विद्यालय में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इस कार्यक्र म में चंदननगर के विधायक अशोक साव, नगर निगम के मेयर राम चक्र वर्ती, मेयर इन काउंसिल पाथार्े दत्ता, एमआइसी शैलेन नाथ, नीलेश पांडेय, चूंचुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन अमित राय सहित कई लोगों ने शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version