सितंबर-दिसंबर के बीच ही होगा आएसएल : फेडरेशन

कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पहले विजेता का फैसला हो चुका है. एटलेटिको डि कोलकाता के सिर आइएसएल का ताज सज चुका है. आइएसएल की जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के सचिव कुशाल दास ने स्पष्ट कर दिया है कि इस वर्ष आइएसएल 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पहले विजेता का फैसला हो चुका है. एटलेटिको डि कोलकाता के सिर आइएसएल का ताज सज चुका है. आइएसएल की जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के सचिव कुशाल दास ने स्पष्ट कर दिया है कि इस वर्ष आइएसएल 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच खेला गया, इसलिए अगले वर्ष भी हमें इसी समय को ध्यान में रखना होगा. आइएसएल की सराहना करते हुए श्री दास ने कहा कि प्रतियोगिता बेहद शानदार थी और खेल का स्तर काफी ऊंचा था. विदेशी खिलाडि़यों के साथ खेलने व दुनिया के टॉप कोच से सीख लेने के कारण भारतीय खिलाडि़यों को काफी कुछ सीखने को मिला. इससे भारतीय फुटबॉल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित होगा. हर क्षेत्र में इस टूर्नामेंट को कामयाबी मिली है. इसका आइ लीग पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. फेडरेशन के सचिव ने बताया कि अगले वर्ष खिलाडि़यों के चयन के लिए ड्राफ्ट सिस्टम नहीं होगा. हां कुछ नयी टीमें हो सकती हैं. खिलाडि़यों को कितना मेहनताना मिलेगा, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है. आइ लीग के बारे में पूछे जाने पर श्री दास ने बताया कि इस वर्ष आइ लीग में रोजाना दो मैच खेले जा सकते हैं. एक मैच साढ़े चार बजे व दूसरा मैच सात बजे शुरू हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version