भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
फोटो(फोटो नं. 63 पेज पांच पर है) कैपशन: भजनों का आनंद लेते श्रद्धालु कोलकाता. दीवान परिवार के तत्वावधान में 38 वां वार्षिक भजनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलाकारों ने भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. आओ नंदलाल, तरस रहे नैना, बरस रहे नैना… जैसे मीठे भजनों में मगन होकर श्रद्धालु झूम उठे. काफी संख्या […]
फोटो(फोटो नं. 63 पेज पांच पर है) कैपशन: भजनों का आनंद लेते श्रद्धालु कोलकाता. दीवान परिवार के तत्वावधान में 38 वां वार्षिक भजनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलाकारों ने भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. आओ नंदलाल, तरस रहे नैना, बरस रहे नैना… जैसे मीठे भजनों में मगन होकर श्रद्धालु झूम उठे. काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी. श्री श्याम प्रभु के नयनाभिराम श्रृंगार ने उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया. भक्तों का स्वागत मुरारीलाल दीवान, विजय, अशोक, विमल, विवेक, विशाल, विकास, राहुल, सिद्धार्थ, आकाश, आदित्य, वेदांत,शकुंतला, संतोष, अनिता, मधु, बबीता, नीता, सरिता, वंदना, अमिता, पूनम, रुचिका व परिवार के अन्य सदस्यों ने किया. समाजसेवी रवि पोद्दार, चंपालाल सरावगी, राजकुमार बोथरा, राजेंद्र कानोडि़या, सज्जन सिंहानिया, महावीर प्रसाद रावत, सत्यनारायण तिवाड़ी व अन्य ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी.